उत्तराखंड कि अस्थाई राजधानी देहरादून में आज से स्थाई रूप से रुस्तमे ऐ हिन्द समाचार पत्र का उदघाटन पल्टन बाजार सेंटर में किया गया

उत्तराखंड(देहरादून),शुक्रवार 15 नवम्बर 2024

आज उत्तराखंड कि अस्थाई राजधानी देहरादून में आज से स्थाई रूप से रुस्तमे ऐ हिन्द समाचार पत्र का उदघाटन विधिवत रूप से पल्टन बाजार सेंटर में किया गया।

दून न्यूज़ पेपर एजेंट एसोसिएशन के पदाधिकारीयों और समस्त समाचार पत्र विक्रेताओं की की मौजूदगी में दैनिक समाचार पत्र रुस्तमे ऐ हिन्द का विमोचन किया गया। समाचार पत्र विक्रेताओं ने रुस्तमे ऐ हिन्द समाचार पत्र के चीफ एडिटर श्री चरणजीत सिंह को शुभकामनायें दी।

श्री चरणजीत सिंह जी सामाजिक कार्यकर्त्ता भी हैं व समय समय पर सामाजिक कार्य करते रहते हैं। श्री चरणजीत सिंह जी मूलतः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रहने वाले हैं अपने व्यवसाय के चलते दिल्ली में रहते हैं वा उनका समाचार पत्र रुस्तमे ऐ हिन्द दिल्ली ही नहीं अपितु पंजाब, हरियाणा आदि अन्य शहरों में भी प्रकाशित होता है।

इस अवसर पर चरणजीत सिंह चीफ एडिटर ने कहा कि उनका समाचार पत्र न केवल राष्ट्रीय अपितु उत्तराखंड के स्थानीय समाचारों को भी प्रमुख्ता से उठाया जायेगा और जनहित को सर्वोपरि मान कर उसे प्रमुख स्थान देगा। उन्होंने कहा कि उनके लिये ये जनून है उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से उत्तराखंड में भी रुस्तमे ऐ हिन्द नये आयाम स्थापित करेगा। उन्होंने आश्वाशन दिया की समाचार पत्र विक्रेताओं व समाज हित में हर संभव प्रयास करेंगे।

सरदार तेजीन्दर सिंह ने कहा की निष्पक्ष समाचार का आपना महत्व होता है बिना तोड़ मोढ़ के सत्य को तथ्यों के साथ सामजिक जिम्मेदारी के तहेत रुस्तमे हिन्द समाचार लगातार आपके बीच आपकी आवाज को लगातार उठायेगा।

इस अवसर पर चरणपजीत सिंह ने सभी को शुभ कामनायें दें कर समाचार विक्रेतायों को मिष्ठान का वितरण किया।

इस अवसर पर हरप्रीत सिंह, ललित जोशी, गैरोला, राकेश शर्मा, राकेश भट्ट, कैलाश सेमवाल, बिजेंद्र सेमवाल, अजय जौहर, प्रदीप रतूड़ी, अब्दुल, वसीम, कुलदीप सिंह, गौरव, सौरव, शिव सिंह, मुकेश मित्तल, गुमान सिंह, अनूप, अनिल सोनी, मनोज तिवारी, हेमंत तिवारी राजेंद्र भट्ट, संजीव बिष्ट शिव कुमार, मनोज गेरोला, पप्पू, रंजीत रावत, राजेश रावत,हरीश, मनीष अरोड़ा आदि अन्य समाचार पत्र विक्रेता मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!