उत्तराखंड(देहरादून),शुक्रवार 22 मार्च 2024
कल दिनाँक 23/3/24को भाजपा करनपुर मण्डल द्वारा वार्ड 17चखुवाला के टैगोर विला स्थित श्री सदा शिव मंदिर में होली मिलन समारोह का आयोजन दिन में 3:00से सायकाल 6:00बजे तक आयोजित किया जायेगा जिसमें अनेक रंगा रंग कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे वहीँ इस कार्यक्रम में टिहरी गढ़वाल लोक सभा से बीजेपी की प्रत्याशी माह रानी माला राज्य लक्ष्मी शा ह राजपुर विधायक माननीय ख़जान दास माह नगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अगरवाल व अन्य बीजेपी के वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे यह जानकारी भाजपा करनपुर मण्डल अध्यक्ष राहुल लारा द्वारा दी गई उन्होंने जानकारी दी की पिछली बार का होली मिलन समारोह भी टैगोर विला स्थित श्री सदा शिव मंदिर में ही आयोजित किया गया था. कल के कार्यक्रम की कवरेज हेतु समस्त संपादक समस्त समाचार प्रतिनिधि चैनल प्रतिनिधि छाया कार संवाददाता बंधु भेज कर अनुग्रहित करें।