राशिफल : आज का राशिफल

गुरूवार 14 नवंबर 2024

आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।

  1. मेष – नवयोजना दृष्टिगत, सहयोगियों से अपेक्षित सहयोग, सद्विचारों का उदय, आनन्द की अनुभूति, दाम्पत्य जीवन सुखमय, जीवन साथी का सानिध्य, हर्ष भी।
  2. वृषभ – समस्याओं से उलझनें, विशेष परिश्रम के बावजूद आंशिक सफलता, धन लाभ में कमी, पठन-पाठन में अरुचि, दूसरों की सलाह अमान्य, यात्रा सन्‍्तोषजनक।
  3. मिथुन – व्यवसाय में विस्तार, स्वविवेक से लिया गया निर्णय लाभप्रद, वृद्धि, प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण सफलता, प्रतिष्ठित व्यक्तियों से सम्पर्क।
  4. कर्क – वांछित प्रगति का प्रयास सार्थक, धनागम का सुअवसर, निजी प्रतिभा का सदुपयोग, इच्छित योजना का सुपरिणाम प्राप्त, आपकी सलाह से दूसरों को लाभ, मन प्रसन्न।
  5. सिंह – परिस्थितियों में क्रमिक सुधार, मनोविनोद के अवसर, सामाजिक क्रियाकलापों में वृद्धि, पारस्परिक सम्बन्धों में ‘मधुरता, मौजमस्ती के निमित्त व्यय, यात्रा से लाभ।
  6. कन्या – सुख-सुविधा में कमी, समस्याओं की अधिकता, मन दुविधामय, कर्जदारों से परेशान, सुपरिचितों से असहयोग, स्वयं की प्रतिभा कुंठित, सम्बन्धों में कटुता।
  7. तुला – परिणाम के अनुरूप सफलता, नौकरी में प्रोन्नति, विवादास्पद मसला हल, भोग विलासिता की ओर अभिरुचि, राजनैतिक कृत्यों की ओर संलग्नता, धर्म में आस्था।
  8. वृश्चिक – स्वयं का निर्णय लाभप्रद, किसी नवीन योजना का श्रीगणेश, मित्रों परिजनों से अपेक्षित सहयोग, सद्विचारों का उदय, प्रगति का सिलसिला, धार्मिक यात्रा।
  9. धनु – योजना की पूर्ति हेतु प्रयललशील, बकाए धन की प्राप्ति, सामाजिक गतिविधियों की ओर अभिरुचि, ज्ञानविज्ञान में रुचि, परिवार में मांगलिक आयोजन।
  10. मकर – दिनमान नाव प्रतिकूल, वैचारिक स्थिरता ता का अभाव, महत्वपूर्ण त्वपूर्ण उपलब्धि में विलम्ब, लापरवाही नुकसानदायक, वरिष्ठजनों की सलाह अमान्य, प्रतिष्ठा पर आघात।
  11. कुम्भ – घरेलू वातावरण सुखद, विविध पक्षों में अनुकूलता, अधीनस्थ सहयोगियों से सहयोग, समस्याओं का समाधान, आय के नवीन स्रोत, विरोधी असफल।
  12. मीन दिन शुभ, लाभ का सुयोग, व्यापार में धन निवेश, बुद्धि चातुर्य से संकल्पसिद्धि, दूसरों के आश्वासनों से मानसिक राहत, सुख-सुविधा के निमित्त व्यय, यात्रा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!