उत्तराखंड(देहरादून), शुक्रवार 22 मार्च 2024
चुनावी व्यस्तओ में कल होने वाला बीजेपी करनपुर मण्डल द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह ईस्थगित हो गया है क्यों की सभी की जिम्मेदारी पार्टी द्वारा चुनाव में लगा दी गई है इस वजह से यह कार्यक्रम अब रद कर दिया गया है जो की कल टैगोर विला इस्थित सदा शिव मंदिर में आयोजित किया जाना था ये जानकारी करनपुर मण्डल अध्यक्ष राहुल लारा जी द्वारा दी गई है।