उत्तराखंड(देहरादून),रविवार 15 जून 2025
केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने रविवार को देहरादून जनपद के कृषकों के साथ संवाद करते हुए केंद्र सरकार की कृषि योजनाओं की जानकारी साझा की और किसानों के सुझाव भी सुने। उन्होंने कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत 80 प्रतिशत अनुदान और प्रक्रिया को ऑनलाइन करने की बात कही।
इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री की ओर से कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत अनुदान 80 प्रतिशत व ऑनलाइन करने को कहा गया। कृषकों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जीरो आईटीआर फाइल करने वाले कृषकों को भी सम्मान निधि दिए जाने का आग्रह किया। साथ ही जंगली जानवरों से फसल सुरक्षा के लिए फसल घेरबाड़ योजना शुरू करने का आग्रह किया।
इस दौरान जनपद के कृषक व मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह, केबीएसए अभिलाष भट्ट, अशोक गिरी, उप परियोजना निदेशक आत्मा नीरज कुमार और कृषि वैज्ञानिक केंद्र के वैज्ञानिक उपस्थित रहे।