उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट द्वारा मानवता की सेवा में एक और सराहनीय पहल

उत्तराखंड(देहरादून),मंगलवार 10 जून 2025

उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट की जिला कार्यकारिणी देहरादून के जिला अध्यक्ष शिवम भट्ट के नेतृत्व में खाद्य सामग्री वितरण के लिए जिला कोरोनेशन अस्पताल में एकत्र हुए ।

यहां पर संस्थापक ट्रस्टियों की उपस्थिति में जिला कोरोनेशन अस्पताल में मरीजों के लिए खाद्य सामग्री (जूस, बिस्कुट, नमकीन इत्यादि) का वितरण किया गया।

जिला अध्यक्ष शिवम भट्ट ने संस्थापक ट्रस्टियों का कार्यक्रम में उपस्थित होने पर धन्यवाद दिया वा आश्वासन दिया कि आगे भी इसी प्रकार समाज के हित में जिला कार्यकारिणी कार्य करती रहेगी।

जिला महासचिव श्री वैभव पंत ने जानकारी दी कि ट्रस्ट भविष्य में भी इस प्रकार के अनेक सेवा कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।

जिला उपाध्यक्ष श्री पारस थपियाल ने कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था और सामग्री वितरण में विशेष भूमिका निभाई।

ट्रस्ट ने अस्पताल स्टाफ का भी विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया, जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सुचारु रूप से सम्पन्न हो सका।

आज के कार्यक्रम में संस्थापक ट्रस्टी अध्यक्ष राजू वर्मा, महासचिव राकेश शर्मा, उपाध्यक्ष राकेश कुमार भट्ट, कोषाध्यक्ष रुद्रपाल सिंह, जिला देहरादून अध्यक्ष शिवम भट्ट,जिला महासचिव वैभव पंत, जिला उपाध्यक्ष पारस थपियाल, कार्यकारणी सदस्य सार्थक चमोली, सदस्य अंश उनियाल, अनमोल जुयाल,रमन अरोरा आदि अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!