सीएम धामी ने भूतपूर्व सैनिकों को किया सम्मानित

उत्तराखंड(टनकपुर),रविवार 03 नवंबर 2024

जल विद्युत परियोजना के एनएचपीसी स्थित गेस्ट हाउस में आयोजित दीपावली मिलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व सैनिकों को दीपावली पर बधाई देते हुए सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन सबके बीच में आकर मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, जिन्होंने सेना में रहकर लगातार देश सेवा की। सीमाओं की रक्षा कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है, जो आज भी उसी प्रकार समाज के हित के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं भी सेना के परिवार से हूं। सेना के साथ ही रहकर पला बढ़ा हूं, वहीं के संस्कार मुझे मिले हैं। पूर्व सैनिकों के साथ जाकर उनकी सेवा करने का अवसर मुझे जो प्राप्त हुआ है उसके लिए मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भारत की सेना का इतिहास एक गौरवशाली इतिहास रहा है। देश की आजादी के बाद हमारी सेना ने जीतने भी युद्ध लड़े हैं, उसमें अपना अदम्य साहस हमारे वीर सैनिकों ने दिखाया है। कारगिल युद्ध में हमारे वीर सैनिकों ने अदम्य साहस दिखाकर भारतीय सेना ने पूरे विश्व को एक वीर सेना के रूप में प्रस्तुत किया है। मुख्यमंत्री ने पाटी में सैनिक कल्याण विभाग की भूमि पर सैन्य बहुउद्देश्यीय केन्द्र के लिए डीपीआर तैयार कर स्वीकृति प्रदान करने, चम्पावत में एनसीसी की कंपनी शीघ्र खोलने, जिला मुख्यालय में इसीएचएस खोले जाने के लिए भूमि का चयन कर जिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने की भी बात कही। इस अवसर पर निर्मल माहरा, हेमा जोशी, दीपक रजवार, भानी चन्द, डीएम नवनीत पाण्डे, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!