दून न्यूज़ पेपर एजेंट एसोसिएशन पल्टन बाजार ने किया दीवावली उपहार वितरण कार्यक्रम

उत्तराखंड(देहरादून),सोमवार 22 अक्टूबर 2024

आज दून न्यूज़ पेपर एजेंट एसोसिएशन पल्टन बाजार देहरादून के पदाधिकारीयो द्वारा सिटी बेंन्क्वट हॉल में समाचार पत्र विक्रेता भाइयो के लिए दीपावली के उपलक्ष में उपहार वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमें सभी समाचार पत्र विक्रेता भाइयों को उपहार दिया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में सिटी बेंन्क्वट हॉल में के ऑनर श्री गुरदीप सिंह टोनी जी को सम्मानित किया गया।

दून न्यूज़ पेपर एजेंट एसोसिएशन पल्टन बाजार देहरादून के पदाधिकारीयो ने बताया की साल में दो बार होली और दीवावली को समाचार पत्र विक्रेता भाइयो के लिए उपहार वितरण कार्यक्रम किया जाता है।

कार्यक्रम में मंच संचालन श्री ललित जोशी जी के द्वारा किया गया।

यूनियन के पदाधिकारी हरप्रीत सिंह जी ने सभी को दीपावली की शुभकामनायें दी व सभी को एक जुट रहने को कहा।

यूनियन के पदाधिकारी श्री राकेश कुमार भट्ट जी ने बताया की संगठन में शक्ति होती हम सब को संगठित होकर चलना चाहिए। अगर हम मिलकर चलेंगे तो हमारे लिए हर राह आसान होगी।
कार्यक्रम ने आए अंशुल अरोड़ा, सकुजा जी, मनोज गेरोला आदि अन्य समाचार पत्र विक्रेता भाइयों ने यूनियन वा समाचार पत्र विक्रेता भाइयो के हित में अपने अपने विचार रखे।
इस कार्यक्रम में कैलाश सेमवाल, राकेश शर्मा, पवन अग्रवाल, राजेंद्र भट्ट, मुकेश मित्तल, रंजीत रावत, सरबजीत, दीपू, मनीष, पार्थ पुंडीर, अनिल सोनी, सुनील सोनी,हरीश खुराना, नीरज खुराना,वसीम अहमद, संजय रावत,गुमान सिंह, गगन, मणिकांत, सौरभ,योगेश, अमरजीत, दिनेश पवार,राकेश रावत, राकेश जोशी, मनोज तिवारी, हेमंत तिवारी आदि अत्यधिक मात्रा में समाचार पत्र विक्रेता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!