राशिफल : आज का राशिफल

बुधवार 06 नवंबर 2024 

आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।

  1. मेष – नवयोजना दृष्टिगत, सहयोगियों से अपेक्षित सहयोग, सद्विचारों का उदय, आनन्द की अनुभूति, दाम्पत्य जीवन सुखमय, जीवन साथी का सहयोग, लाभ भी।
  2. वृषभ – समस्याओं से उलझनें, विशेष परिश्रम के बावजूद आंशिक सफलता, धन लाभ में कमी, पठन-पाठन में अरुचि, दूसरों की सलाह अमान्य, यात्रा सन्‍्तोषजनक।
  3. मिथुन – व्यवसाय में विस्तार, स्वविवेक से लिया गया निर्णय लाभप्रद, वृद्धि, प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण सफलता, प्रतिष्ठित व्यक्तियों से जन-सम्पर्क।
  4. कर्क – वांछित प्रगति का प्रयास सार्थक, धनागम का सुअवसर, निजी प्रतिभा का सदुपयोग, इच्छित योजना का सुपरिणाम प्राप्त, आपकी सलाह से कामयाबी हासिल, खुशी।
  5. सिंह – परिस्थितियों में क्रमिक सुधार, पारिवारिक सौहार्द, सामाजिक क्रियाकलापों में वृद्धि, पारस्परिक सम्बन्धों में मधुरता, मौजमस्ती के निमित्त व्यय, यात्रा से लाभ।
  6. कन्या – सुख-सुविधा में कमी, अध्ययन में अरुचि, समस्याओं की अधिकता, मन दुविधामय, कर्जदारों से परेशान, सुपरिचितों से सहयोग, स्वयं की प्रतिभा कुंठित।
  7. तुला – परिणाम के अनुरूप सफलता, नौकरी में प्रोन्नति, विवादास्पद मसला हल, भोग विलासिता की ओर अभिरुचि, राजनैतिक कृत्यों की ओर संलग्नता, धर्म में आस्था।
  8. वृश्चिक – स्वयं का निर्णय लाभप्रद, किसी नवीन योजना का श्रीगणेश, मित्रों परिजनों से अपेक्षित सहयोग, सद्विचारों का उदय, प्रगति का सिलसिला, धर्म में आस्था।
  9. धनु – किसी योजना की पूर्ति हेतु प्रयललशील, बकाए धन की वसूली, सामाजिक गतिविधियों की ओर अभिरुचि, अध्यात्म के प्रति आस्था, पारिवारिक खुशी।
  10. मकर – दिनमान नाव प्रतिकूल, वैचारिक स्थिरता ता का अभाव, महत्वपूर्ण त्वपूर्ण उपलब्धि में विलम्ब, लापरवाही नुकसानदायक, वरिष्ठजनों की सलाह अमान्य, प्रतिष्ठा पर आघात।
  11. कुम्भ – घरेलू वातावरण सुखद, विविध पक्षों में अनुकूलता, अधीनस्थ सहयोगियों से सहयोग, समस्याओं का समाधान, आय के नवीन स्रोत, विरोधी असफल।
  12. मीन – दिन शुभ, लाभ का सुयोग, व्यापार में धन निवेश, बुद्धि चातुर्य से संकल्पसिद्धि दूसरों के आश्वासनों से मानसिक राहत, सुख-सुविधा के निमित्त व्यय, यात्रा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!