मंत्री गणेश जोशी ने अमित शाह के जन्मदिन पर मरीजों को बांटे फल

उत्तराखंड(देहरादून/मसूरी),बुधवार 23 अक्टूबर 2024

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जन्मदिन मंगलवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान जोशी ने मसूरी के उप जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल और मिष्ठान वितरण किया। इसके उपरांत मंत्री जोशी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पिक्चर पैलेस स्थित शहीद भगत सिंह चौक पर मिष्ठान वितरण किया और जमकर आतिशबाजी की। इस दौरान स्थानीय लोगों और पर्यटकों को लड्डू खिलाकर केंद्रीय गृहमंत्री का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया।

इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जन्मदिवस की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु की कामना की। उन्होंने कहा कि आज भाजपा को ऊंचाइयों पर पहुंचाने के कार्य में अमित शाह का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा से लेकर जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए जैसे कड़े निर्णय सहित कई फैसले उनके नेतृत्व में लिए गए हैं। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सीएमएस से चिकित्सालय में कर्मचारियों की कमी को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, मोहन पेटवाल, मदन मोहन शर्मा, कुशाल राणा, मीरा सकलानी, अनीता धनाई, सतीश दौढ़ियाल, पुष्पा पड़ियार, धर्मपाल पंवार सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!