उत्तराखंड(नैनीताल),सोमवार 09 जून 2025
भाजपा की नैनीताल विधायक सरिता आर्या ने सोमवार को नैनीताल राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह से शिष्टाचार भेंट की। सरिता आर्य ने बताया कि राज्यपाल ने इस दौरान कहा कि नैनीताल एक बड़ा पर्यटन स्थल और कैंची धाम एक बड़ा आस्था का केंद्र है। दोनों में से एक स्थान पर आने वाले लोग दूसरे स्थान पर भी आ रहे हैं। ऐसे में व्यवस्थाएं बनाने के लिये सड़कों को जहां तक संभव हो, चौड़ा करना और पार्किंग स्थलों का निर्माण आवश्यक है। इस संबंध में उनकी मुख्यमंत्री से भी बात हुई है।
इनके अतिरिक्त, सोमवार को सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल जीएस कटौच ने भी राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें स्वलिखित पुस्तक ‘ए कश्मीर नाइट’ भेंट की।