प्रधानाचार्या बी.के.सिंह ने प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी दी की संस्थापक ऍम पी सिंह कि जयंती पर किए जाएंगे मेगा इवेंट

उत्तराखंड(देहरादून),सोमवार 28 अक्टूबर 2024

आज दिल्ली पब्लिक स्कूल देहरादून के कालागाव सहस्त्रधारा  रोड में प्रधानाचार्या बी.के.सिंह ने प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देतें हुए बताया कि हमारे संस्थापक अध्यक्ष श्री ऍम.पी.सिंह जी को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि देने के लिये आयोजित एक आगामी मेगा इवेंट, विवद्धांजलि एक युग के कार्यक्रम का आयोजन के हिस्सा के रूप में स्कूल में 5 नवंबर 2024 को सुबह 6:00 बजे डी पी एस राजपुर रोड से डी पी एस काला गांव, संस्तरधारा रोड देहरादून तक साईकलोथन का आयोजन करेगा।

यह आयोजन श्री ऍम.पी.सिंह कि विरासत और योगदान का सम्मान करने का प्रयास का हिस्सा है। विवद्धांजलि फ्लैग शिप के तहेत होने वाले कार्यकमो के आयोजन में 30 से अधिक स्कूलों के लगभग 900 से अधिक छात्र भाग लेंगे। सभी विजेताओं को ट्राफी के साथ नकद परितोषित (इनाम )दिया जायेगा।

प्रधानाचार्या बी.के.सिंह ने यह भी बताया की अगर दिल्ली पब्लिक स्कूल की टीम विजय होती है तो वह यह पुरस्कार नहीं लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!