राज्यपाल ने अधिकारियों संग की बैठक, हरिद्वार को दिव्य और भव्य बनाने के दिए निर्देश

उत्तराखंड(हरिद्वार),शनिवार 30 नवंबर 2024

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने शुक्रवार को हरिद्वार के दौरे के दौरान जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने तीर्थनगरी हरिद्वार को और अधिक दिव्य एवं भव्य बनाने के लिए विशेष निर्देश दिए।राज्यपाल ने कहा कि हरिद्वार की ऐतिहासिक और पौराणिक पहचान को बनाए रखते हुए यातायात व्यवस्था, सफाई और सौंदर्यकरण जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि तीर्थयात्रियों को हरिद्वार में सुखद और यादगार अनुभव मिले। जनपद विकास पर विशेष निर्देशराज्यपाल ने जिलाधिकारी से जनपद के आकांक्षी क्षेत्रों के विकास के लिए विस्तृत योजना तैयार करने को कहा। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तीकरण के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए उन्होंने कड़े और प्रभावी कदम उठाने पर जोर दिया।पर्यटन और प्लास्टिक पर फोकसराज्यपाल ने हरिद्वार में धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ अन्य पर्यटन विकल्पों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने नगर आयुक्त को सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने और इसके विकल्पों के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए योजनाएं बनाने का निर्देश दिया।बैठक में जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे, नगर आयुक्त वरुण चौधरी, एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरके सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!