उत्तराखंड(देहरादून),बुधवार 25 जून 2025
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने मंगलवार को धर्मपुर स्थित पंचमुखी हनुमान मन्दिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। राज्यपाल ने भगवान हनुमान जी से प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि व खुशहाली के लिए कामना की। इस अवसर पर उनके साथ पत्नी गुरमीत कौर भी थीं।
राज्यपाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”आज मंगलवार श्री हनुमान जी का परम पावन दिन है। इस अवसर पर देहरादून स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की और भक्ति-भाव और आस्था के साथ बजरंगबली की आराधना की। श्री हनुमान जी से प्रार्थना है कि वे समस्त प्रदेशवासियों को बल, बुद्धि, साहस और निर्भयता का आशीर्वाद प्रदान करें एवं उनके जीवन में सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि का संचार करें।