राज्यपाल ने कार्य संस्कृति में नए मानक स्थापित करने पर दिया बल

उत्तराखंड(नैनीताल),रविवार 15 जून 2025

उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने शनिवार को नैनीताल राजभवन में कार्यरत समस्त कार्मिकों एवं उनके परिजनों के लिए परिवार मिलन कार्यक्रम आयोजित किया।

कार्यक्रम में राज्यपाल ने कार्मिकों व उनके परिवारजनों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना। इस अवसर पर राज्यपाल ने राजभवन में लंबे समय से सेवाएं दे रहे कार्मिकों को सम्मानित करते हुए उनके समर्पण और कार्यनिष्ठा की सराहना भी की।

राज्यपाल ने कहा कि राजभवन के अधिकारी और कर्मचारी केवल कार्यरत कार्मिक नहीं, बल्कि एक परिवार का अभिन्न हिस्सा हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि परिवार के किसी भी सदस्य की समस्या उनकी अपनी समस्या है, और उसका समाधान उनकी प्राथमिकता रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में 125 वर्ष पूरे कर चुके राजभवन की गरिमा, भव्यता और सौंदर्य को बनाए रखने में अधिकारियों और कर्मचारियों का योगदान सराहनीय है। राज्यपाल ने उपस्थित कार्मिकों से आग्रह किया कि वे अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, अनुशासन और ईमानदारी से करें, क्योंकि राजभवन जैसी प्रतिष्ठित संस्था में लापरवाही और शिथिलता के लिए कोई स्थान नहीं है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य में उत्कृष्टता को लक्ष्य बनाते हुए हमें कार्य संस्कृति में नए मानक स्थापित करने चाहिए। इस अवसर पर प्रथम महिला गुरमीत कौर, परिसहाय अमित श्रीवास्तव, अनु सचिव लक्ष्मण राम आर्या सहित राजभवन के अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!