सड़क सुरक्षा में न हो कोई समझौता, डीएम बोले- हर एक जीवन अमूल्य

उत्तराखंड(देहरादून),गुरुवार 28 नवंबर 2024

जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में बुधवार को ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में निर्माण कार्यों के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सड़क सुधार, सुरक्षा और यातायात की सुगमता को लेकर प्रस्तावों का प्रस्तुतीकरण किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि हर एक जीवन अमूल्य है और सड़क सुरक्षा के मामले में कोई लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। सड़क सुधार के कार्यों को महज औपचारिकताएं समझकर न छोड़ा जाए, बल्कि इसमें ठोस उपाय किए जाएं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा का मतलब केवल क्रास बेरियर तक सीमित नहीं है, बल्कि समुचित सड़क सुधार और सुरक्षा उपायों की आवश्यकता है।जिलाधिकारी बंसल ने विभागों को निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रस्तावों को शीघ्र तैयार किया जाए और धन की स्वीकृति हेतु जल्द शासन को भेजा जाए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के तहत सुझाए गए कार्यों का वह शीघ्र ही फील्ड विजिट करेंगे और इसके लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।चौराहों के सुधार, अंडरपास, अंडर पार्किंग, और चौड़ीकरण के प्रस्तावों पर भी चर्चाबैठक में विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी गई। एनएच और लोनिवि के अधिकारियों ने बताया कि कारगी चौक से लालपुर तक के सड़क सुधार कार्य पूरे हो चुके हैं। इसके साथ ही चौराहों के सुधार, अंडरपास, अंडर पार्किंग और चौड़ीकरण के प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई।स्पीड ब्रेकर एवं अन्य सुरक्षा उपायों के लिए 20 लाख रुपये मंजूरजिलाधिकारी ने शहर में वाहनों की गति को नियंत्रित करने के लिए स्पीड ब्रेकर बनाने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा स्टॉप लाइन और ज़ेबरा क्रॉसिंग जैसी सुरक्षा सुविधाओं को तत्काल लागू करने के लिए 20 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई है। बैठक में लोनिवि के अधीक्षण अभियंता मुकेश सिंह परमार, एनएच के अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता, लोनिवि के अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा एआरटीओ राजेन्द्र विराटिया भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!