लोक तंत्र की मजबूती व देश के विकास में योगदान हेतु नागरिक अपने मता धिकार का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण के यज्ञ में आपनी आहुति डाले -कृष्ण गोपाल रुहेला

उत्तराखंड(देहरादून),गुरुवार 18 अप्रैल 2024

आज कुटुंब परिवार समाजिक संगठन द्वारा बैठक कर जनता जनार्दन से कल होने वाले मतदान में मतदान कर राष्ट्र निर्माण के यज्ञ में जनता आपनी आहुति डाल कर आपने नागरिक अधिकारों का प्रयोग कर लोक तंत्र में आपनी भूमिका का निर्वहन कर इक अच्छी व कुशल सरकार चुन कर जो जन हित व राष्ट्र हित समाजहित में कार्य करें ये विचार कुटुंब परिवार समाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण गोपाल रुहेला के द्वारा सभी से अपील की सोच विचार कर ही वोट का प्रयोग करें ऐसे प्रत्याशी को चुना जाना अत्यंत जरूरी है जो राष्ट्र समाज व पर्यावरण के बारे में अच्छी सोच रखता हो इस अवसर पर अमित वर्मा राकेश शर्मा राकेश भट्ट मनप्रीत सिंह सतेंद्र भंडारी मनीष रुहेला कुलदीप सिंह ललकार गोपाल रुहेला लक्ष्मी पाल राहुल सोनकर वेद गुप्ता चन्दर मोहन अरोड़ा संदीप गुप्ता शिवम भट्ट आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!