उधमसिंहनगर में 80 लाख रुपये की हेरोइन के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड(देहरादून),शुक्रवार 07 मार्च 2025

स्पेशल टॉस्क फोर्स की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने उधमसिंहनगर के थाना किच्छा क्षेत्र से करीब 80 लाख रुपये की हेरोइन के साथ दो अंतरराज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों से 262 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।

स्पेशल टास्क फोर्स के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने बताया कि एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने थाना किच्छा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर आजाद नगर शिव मंदिर के सामने दरऊ, किच्छा के पास से चमन बाबू पुत्र नेम चंद, निवासी रायनवादा बरेली और मोहम्मद शादाब अंसारी पुत्र मोहम्मद यूनिस अंसारी, निवासी मुंडिया, जिला बरेली को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से कुल 262 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे हेरोइन शाहबुद्दीन से लेकर आए हैं, जो रायनवादा बरेली का रहने वाला है।

पुलिस टीम में निरीक्षक पावन स्वरुप, विपिन चंद्र जोशी, विनोद चंद्र जोशी, जगवीर शरण व निरीक्षक मनमोहन सिंह के साथ आरक्षी वीरेंद्र चौहान, इसरार, मोहित जोशी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!