झारखंड के रामगढ़ जिले में इन दिनों एक सेना के खौफ में मुस्लिम महिलाएं जी रही हैं। इस सेना का नाम है आदम सेना। आरोप है कि आदम सेना के लोग मुस्लिम महिलाओं पर जबरन शरिया कानून थोप रहे हैं और उसकी आड़ में घरों में घुसकर मुस्लिम युवतियों से छेड़खानी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट के मुताबिक, आदम सेना का उद्देश्य शरिया कानून का प्रचार करना और उसे लागू करना है।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आदम सेना के लोग मुस्लिम युवतियों को हिन्दू पुरुषों से बात करने और बुर्का नहीं पहनने पर कार्रवाई की चेतावनी दे रहे हैं। आरोप है कि सेना की बात नहीं मानने पर मुस्लिम युवतियों को रेप कर फेंक देने और जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
जिले के रजरप्पा थाने में अर्जी देकर एक मुस्लिम युवती ने आदम सेना के लोगों से बचाने की गुहार लगाई है। दूसरी तरफ पुलिस ने इसे जमीन विवाद का मामला बताया है। थाने में शिकायत दर्ज करने वाली युवती का आरोप है कि गांव के ही साबिर अली नाम के शख्स ने उसके साथ दिसंबर 2023 में उसके साथ दुषकर्म को कोशिश की थी। महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि जब उसने शोर मचाया तो उसके साथ मारपीट की गई।