उत्तराखंड(देहरादून),रविवार 17 नवंबर 2024
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से शनिवार को उनके कैंप कार्यालय में गोरखा राइफल 2/5 (एफएफ) के पूर्व सैनिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।
इस मौके पर पूर्व सैनिक उपाध्यक्ष कैप्टन खेम बहादुर थापा ने सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी को गोरखा राइफल 2/5 (एफएफ) के 138वें स्थापना दिवस का स्मृति चिन्ह भेंट किया। पूर्व सैनिकों ने सैनिक कल्याण मंत्री को बताया कि यह पलटन मात्र ऐसी पलटन है, जिसमें तीन विक्टोरिया क्रॉस प्राप्त सैनिक है। इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व सैनिकों को 138वें स्थापना दिवस बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर 2/5 गोरखा राइफल एफएफ कैप्टन आईबी थापा, सीबी सूबेदार अशोक, राजेंद्र तमंग, श्याम थाप, सूबेदार डीबी थापा, हवलदार अरविंद, हवलदार एनबी थापा आदि उपस्थित थे।